भाजपा युवा मोर्चा उत्तराखंड के प्रदेश प्रवक्ता बने अरविंद चौहान ,देहरादून
भारतीय जनता युवा मोर्चा उत्तराखंड में संगठनात्मक सुदृढ़ीकरण के तहत गांव इछाला, कालसी, जनपद देहरादून (जौनसार) निवासी श्री अरविंद चौहान को प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने पर स्थानीय क्षेत्र, सहिया वैली क्रीड़ा समिति और युवा वर्ग ने हर्ष एवं गर्व व्यक्त करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई दी है।
लोगों का कहना है कि यह नियुक्ति श्री चौहान के संगठनात्मक अनुभव, निष्ठा और निरंतर सक्रियता का परिणाम है। लंबे समय से संगठन के साथ जुड़े रहने के कारण युवाओं में उनकी मजबूत पकड़ और भरोसा बना हुआ है। क्षेत्रवासियों ने विश्वास जताया है कि वे अपने नए दायित्व का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करते हुए युवा सशक्तिकरण एवं समाजहित में प्रभावी योगदान देंगे।
भाजपा उत्तराखंड के शीर्ष नेतृत्व तथा BJYM प्रदेश अध्यक्ष श्री विपुल मैनडोली का विशेष आभार व्यक्त किया गया है कि उन्होंने जौनसार क्षेत्र के एक युवा कार्यकर्ता को प्रदेश स्तर पर महत्वपूर्ण दायित्व देकर संगठन में विश्वास और अवसर की परंपरा को सुदृढ़ किया है।
इस नियुक्ति से जौनसार क्षेत्र और युवा समाज में उत्साह और गर्व का वातावरण है।
